shikhar dhawan

हाल ही में आईपीएल को अलविदा कहने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का जन्म आज से 39 बरस पहले आज ही के दिन 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था। शिखर धवन ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 से 18 मार्च 2018 तक मोहाली में खेले गए मुकाबले में किया था। उस मैच में धवन ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 187 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

डेब्यू मैच में जड़ा था धवन ने सैंकड़ा

मोहाली में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों पर 33 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 187 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को पहली पारी में 499 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जिसके चलते भारत ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। 

आईसीसी में धवन का शानदार रिकॉर्ड 

शिखर धवन सीमित ओवरों में भारत को तेज शुरुआत देने और आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वकालिक दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।शिखर धवन ने 20 अक्टूबर, 2010 को विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

तीन साल बाद, धवन ने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में शतक के साथ टेस्ट में फॉर्मेट में अपना लौहा मनवाया था। उसी वर्ष, धवन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। जिसकेच चलते भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। वह 2015 वनडे विश्व कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

शिखर धवन ने आईपीएल में 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब भी जीता था। धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें तीनों फॉर्मेटों में मिलाकर कुल 10867 रन बनाए। इसके साथ ही भारत का यह दिग्गज सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर भी हैं। सलामी बल्लेबाज ने 18 जुलाई, 2021 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ अपनी 140वीं एकदिवसीय पारी में यह उपलब्धि हासिल की।