suresh raina

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक थे। जिन्होंने कई मौको पर भारत को जीत दिलाई है। रैना ने वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। रैना का जन्म आज से 38 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। रैना आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मिस्टर आईपीएल के नाम से भी मशहूर है। रैना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके जन्म दिन के मौके पर हम उनके करियर के कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर नजर डालेंगे। 

डेब्यू मैच में नाकाम रहे थे रैना 

30 जुलाई 2005 को सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्हें तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप दी थी। हालांकि रैना का पहला मैच काफी खराब रहा था। रैना ने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया, उन्हें मुरलीधरन ने 0 पर एलबीडब्लू आउट कर दिया। हालांकि, इसके बाद रैना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इसके बाद रैना ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए सुरेश रैना ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और टी20 वर्ल्ड कप 2010 में रैना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। ​​रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टी20 मैच में शतक लगाया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रैना टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं।

शानदार रहा आईपीएल करियर 

सुरेश रैना टी20 में 6000 और 8000 रन बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं। रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, टीम इंडिया और उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। ​​ सुरेश रैना को यूं ही मिस्टर आईपीएल नहीं कहा जाता। वे आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।

वहीं रैना ने लगातार 7 सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए, वह ऐसा करने वाले इकलौते आईपीएल खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप में भी शतक लगाया है। हालांकि इतने सारे रिकॉर्ड के बावजूद सुरेश रैना का करियर महज 33 साल की उम्र में खत्म हो गया।

धोनी के साथ क्रिकेट को कहा अलविदा 

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना की यारी जग जाहिर थी। ऐसे में जब 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया तो रैना ने भी इसी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि सन्यास से पहले रैना ने हालांकि सुरेश रैना ने संन्यास लेने से पहले भारतीय चयनकर्ताओं पर बड़े आरोप भी लगाए थे।

रैना ने एक इंटरव्यू में चयनकर्ताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वे परेशानी को सामने वाले के सामने नहीं बताते। वहीं 2018 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रैना ने खुलासा किया था कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर करने की कोई वजह नहीं बताई थी।