हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले दिग्गज कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी का जन्म आज से 36 बरस पहले आज ही के दिन यानी 11 दिसंबर 1988 को न्यूजीलैंड के नॉर्थलैंड में हुआ था। बांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 21 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में अपना टेस्ट डेब्यू किया। इसके साथ ही डेब्यू मुकाबले में पांच विकेट लेकर यह करानामा करने वाले छठे खिलाड़ी बने।
साउथी ने डेब्यू मैच में किया था कमाल
21 बरस की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में टेस्ट डेब्यू करने वाले टिम साउथी ने अपने पहले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करवाकर सुर्खियां बंटोरी। उस मुकाबले में साउथी ने पांच इंग्लिश खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। और डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले छठे कीवी गेंदबाज बने। उनके बीआर टेलर, जीएफ क्रेसवेल जैसे कई दिग्गज गेंदबाज शामिल थे।
इस मुकाबले में साउथी ने 23.1 ओवरों के अपने स्पेल में 8 मेडन ओवर डालते हुए 55 रन देकर पांच इंग्लिश खिलाड़ियों को आउट किया। हालांकि इस लिस्ट में महज एक पारी में यह कारनामा करने वाले टिम साउथी पहले कीवी तेज गेंदबाज थे। इसके साथ ही टिम साउथी ने 2012 में मेजबान भारत के खिलाफ 64 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। यह उनका भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड रहा।
यहीं नहीं टिम साउथी ने भारत की मेजबानी में खेले गए 2011 वनडे वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी कराते हुए न्यूजीलैंड टीम को कई जीत दिलाई। साथ ही मेगा टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज रहे।
ऐसा रहा टिम साउथी का करियर
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद टेस्ट को अलविदा कहने वाले टिम साउथी ने अब तक 106 टेस्ट मुकाबलों में 30.21 की औसत से 389 विकेट चटकाए हैं। वहीं साउथी ने 161 वनडे मुकाबलों में 221 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही इस दिग्गज कीवी तेज गेंदबाज के नाम 164 टी-20आई विकेट नाम है।