Carlos Brathwaite

क्रिकेट के इतिहास में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। लेकिन 3 अप्रैल 2016 को खेले गए T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले ने सारी हदे पार कर दी थी। इस मुकाबल में एक कैरेबियन खिलाड़ी ने जादुई कारनामा करते हुए इंग्लैंड के  जबड़े से जीत छीनकर  इतिहास रच दिया था। हम बात कर रहे हैं आज ही के दिन यानी 18 जुलाई 1988 को बारबाडोस में पैदा हुए कार्लोस ब्रेथवेट की। 

चार गेंदों में चार छक्के जड़कर रचा था इतिहास 

3 अप्रैल 2016 को वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था। उस रोमांचक फाइनल मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप  पर कब्जा जमाया था। वेस्टइंडीज दुनिया की पहली ऐसी टीम बनी थी, जिसने एक नहीं बल्कि दो-दो बार वनडे और टी20 विश्व कप अपने नाम किया है।

दरअसल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में डेरेन सैमी की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की ओर से रखे गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। कैरेबियाई टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी। तब तक कैरेबियन टीम के 6 विकेट गिर चुके थे। उस समय क्रीज पर थे अनुभवी बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स और कार्लोस ब्रेथवेट। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने बेन स्टोक्स पर भरोसा जताया।  लेकिन उस रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश टीम की उम्मीदों पर कैरेबियन ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने पानी फेर दिया। ब्रेथवेट ने मैच के आखिरी ओवर के शुरुआती 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को यादगार जीत दिला दी। 

कार्लोस ब्रेथेवट ने खेली थी फाइनल मुकाबले में धमाकेदार पारी

कैरेबियन ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने उस मुकाबले में 340 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों पर 34 रन बनाकर कैरेबियन टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाया। उनका साथ क्रिज पर मौजूद सैमुअल्स ने 66 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी खेलकर निभाया। सैमुअल्स ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े थे।