आज से करीब 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी 26 सितंबर 1989 को वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रैडफोर्ड में पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज डेविड बेयरस्टो के घर जन्में जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को कई अहम मुकाबले जीताने में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही बेयरस्टो के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।
जॉनी बेयरस्टो को विरासत में मिली विकेटकीपिंग
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पूर्व क्रिकेटर डेविड बेयरस्टो के बेटे हैं, जिन्होंने अपनी असामयिक मृत्यु से पहले इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट मैच खेले थे। जॉनी के भाई, एंडी बेयरस्टो ने भी डर्बीशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। बेयरस्टो परिवार से, जॉनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिनका इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक स्थायी करियर रहा। वह 26 सितंबर, 2024 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह एक आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में अब तक 100 टेस्ट, 107 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं, तीन फॉर्मेट में मिलाकर 11581 रन बनाए हैं।
ब्रैडफोर्ड में जन्मे क्रिकेटर एक तरह के बल्लेबाज हैं जो अपने दिन किसी भी बेहतरीन गेंदबाज की जमकर पिटाई कर सकते हैं। बेयरस्टो ने 2019 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में भी थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा। इंग्लैंड ने उस वर्ष खिताब जीता।
जॉनी बेयरस्टो ने 16 सितंबर, 2011 को कार्डिफ में भारत के खिलाफ वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया। वह इंग्लैंड के सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए जब उन्होंने 17 मई, 2012 को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 107 वनडे मैचों में 42.97 की औसत से 3868 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रमुख रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं।
जॉनी बेयरस्टो के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज
1. बेयरस्टो इंग्लैंड के ऐसे पहले विकेटकीपर हैं जो तीन बार टेस्ट मैच में विकेट के पीछे तीन बार 9 कैच लपके हैं।
2. एक कैलेंडर ईयर में 70 सबसे ज्यादा विकेट के पीछे कैच लपकने का रिकॉर्ड
3. बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 1470 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम।
4. बेयरस्टो इंग्लैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिनके नाम शतकों की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड है।
5. टी-20 क्रिकेट लीग में बेयरस्टो महज 24 गेंदों में 84 रन बना चुके हैं। जो इस फॉर्मेट का रिकॉर्ड है।
6. आईपीएल में बतौर डेब्यू सबसे ज्यादा 445 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बेयरस्टो के नाम है।
7. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी बतौर डेब्यू प्लेयर सबसे ज्यादा 532 रन बनाने का रिकॉर्ड।