
Courtesy: BCCI
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्म आज से ठीक 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी 8 मार्च 1989 को भारत के पंजबा राज्य में हुआ था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल तक पहुंची। लेकिन उस खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलियन महिला टीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
वॉलीबॉल पिता के घर जन्मी हरमनप्रीत कौर
8 मार्च, 2025 को भारत की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। हरमनप्रीत कौर का जन्म हरमंदर सिंह भुल्लर और सतविंदर कौर के घर हुआ था। उनके पिता बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। मार्च 2009 में, उन्होंने बौराल में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2009 के खेल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपनी उपस्थिति के साथ महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रवेश किया। अपने 16 साल के इंटरनेशनल करियर में, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत महिला टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कौर ने 141 वनडे मैचों में छह शतकों के साथ 3803 रन बनाए हैं। ऐसे शानदार प्रदर्शन के दम पर वह भारत की तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन चुकी है। उनका टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड भी शानदार है क्योंकि वह 178 मैचों में 3589 रन के साथ खेल के सबसे छोटे रूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। मिथाली राज के संन्यास लेने के बाद, हरमनप्रीत कौर 34 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं। हरमनप्रीत कौर भारत की अगुवाई करने वाली सातवें भारतीय महिला क्रिकेटर बनी।
जुलाई 2017 में, उन्होंने डर्बी में खेले गए महिला वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाए और प्रारूप में दूसरे सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर के साथ भारतीय खिलाड़ी बन गईं। 35 वर्षीय ने 123 टी20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया है, टी-20 फॉर्मेट में कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच खेलने वाली उनकी खिलाड़ी है। दिसंबर 2017 में, वह वर्ष की आईसीसी महिला टी20ई टीम का हिस्सा बनीं।