
आज से ठीक 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी 10 अप्रैल 1990 को कैरेबियन दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने ब्रिजटाउन में ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर 8 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने आखिरी पांच विकेट दूसरी नई गेंद से 80 मिनट में चटकाए और वेस्टइंडीज को 164 रनों से जीत दिलाई।
कर्टली एम्ब्रोस ने किया था अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
5 से 10 अप्रैल 1990 के बीच ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्लिस्ले बेस्ट की 164 रनों की शानदार पारी के दम पर पहले पारी में 446 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम एलन लैम्ब की 119 रनों की पारी के चलते 358 रन ही बना सकी। कैरेबियन टीम की ओर से इयान बिशप ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं कर्टली एम्ब्रोस, मैलकम मार्शल और एज्रा मोसली के हिस्से 2-2 विकेट आए।
ऐसे में 88 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियन टीम ने डेसमंड हेन्स की 109 रनों की पारी के दम पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऐसे में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 376 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को कर्टली एम्ब्रोस ने अपने टेस्ट करियर की शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को महज 191 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान एम्ब्रोस ने अपने 22.4 ओवर के स्पेल में 10 ओवर मेडिन फेंकने के साथ-साथ 45 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में एम्ब्रोस ने दूसरी नई गेंद से 80 मिनट में आखिरी पांच विकेट चटकाए थे जिसमें से चार एलबीडब्लू थे। इसके साथ मेजबान वेस्टइंडीज ने 164 रनों के विशाल अंतर से मुकाबले में जीत दर्ज की।