पिछले कुछ बरसों से इंग्लैंड के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे जो रूट का जन्म आज से 34 बरस पहले आज ही के दिन यानी 30 दिसंबर, 1990 को शेफील्ड में हुआ था। दाएं हाथ का इस बल्लेबाज ने पिछले पांच सालों में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया है। रूट हाल ही में सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया है। रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से महज 2950 रन पीछे हैं।
भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले रूट की नजरें सचिन के रिकॉर्ड पर
13 दिसंबर, 2012 को नागपुर में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अब तक अपने क्रिरकेट करियर में 152 टेस्ट, 171 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें तीनों फॉर्मेटों में उनके नाम कुल 20387 रन बनाए हैं। वह 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का भी हिस्सा भी रह चुके हैं।
रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज 2950 रन पीछे हैं। अगर रूट अगले कुछ बरस इसी तरह प्रदर्शन करना जारी रखते हैं तो वह आने वाले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं।
ऐसा रहा रूट का अब तक का क्रिकेट करियर
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जो रूट का नाम दर्ज है। रूट सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सर्वकालिक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट में 355 मैचों में 20,387 रन बनाए हैं। इसके साथ ही जो रूट वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी हैं। हालांकि, वह 152 मैचों में 12972 रन के साथ टेस्ट फॉर्मेट सबसे अधिक रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटरों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 113 मैचों में 9962 रन बनाए हैं।