ian smith smashed a 95 ball hundred a record score by a test no 9

आज से ठीक 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी 22 फरवरी 1990 को भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया। उस मुकाबले में कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ ने लड़खड़ाती कीवी पारी को संभालते हुए 9वें विकेट के लिए 173 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। जो आज भी 9वें नंबर पर बनाया गया सर्वाधिक टेस्ट स्कोर  है। 

इयान स्मिथ ने बनाया था भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 

ऑकालैंड के ईडेन पार्क स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 85 रनों के स्कोर पर 6 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उस समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने महज 100 रनों के अंदर सिमट जाएगी। 

हालांकि उसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कीवी विकेटकीपर बल्लेबाजी इयान स्मिथ ने कीवी पारी को संभालते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की। स्मिथ ने इस दौरान 95 गेंदों पर शतक जड़ा। स्मिथ यहीं नहीं रूके इस दौरान उन्होंने 136 गेंदों का सामना करते हुए रिकॉर्ड 173 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 23 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए रिचर्ड हार्डली के साथ मिलकर 136 रनों की साझेदारी की। जिसके चलते न्यूजीलैंड टीम ने 391 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई। 

इस शानदार पारी के चलते इयान स्मिथ ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। जो आज तक कायम है। हालांकि इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन की 192 रनों की ऐतिहासिक पारी के चलते 482 रन बोर्ड पर लगाए। आखिर में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।