आज से 34 साल पहले आज ही के दिन यानी 8 अगस्त 1990 को न्यूजीलैंड के टॉरंगा में जन्में मौजूदा कीवी कप्तान केन विलियमसन अक्सर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अपने क्रिकेट करियर में केन विलियमसन को वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में जड़ा था सैंकड़ा
न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन के 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले में डेब्यू किया था। खेले गए उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर भारत ने 487 रन बोर्ड पर लगाए। कीवी टीम की ओर से डेनियल विटोरी ने 4 विकेट और जीतन पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने डेब्यूडेंट केन विलियमसन ने 299 गेंदोंं पर 131 रनों की पारी खेलकर जेसी राइडर के साथ मिलकर कीवी टीम को 459 रन बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया। हालांकि भारत ने दूसरी पारी में 266 रन लागए और मुकाबला ड्रॉ हो गया। इसके दो साल बाद केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर साढ़े पांच घंटे तक बल्लेबाजी करते सभी को चौंका दिया।
टी20 वर्ल्ड कप हार के बाद छोड़ी कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है साथ ही सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट को लेकर भी चर्चाएं होने लगी थी। इसी बीच विलियमसन ने बताया था कि अगले साल एसए 20 लीग खेलने के लिये उन्होंने न्यूजीलैंड का केंद्रीय अनुबंध ठुकराया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस टी20 लीग से इतर वह न्यूजीलैंड के लिये तीनों प्रारूपों में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे ।