Bhuvneshwar kumar india web

भारत के 'किंग ऑफ स्विंग' के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जन्म आज से 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। भुवी अपनी इनस्विंग और आउट स्विंग के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशान किया है। इस स्टार तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

भुवी ने अपने टी-20आई करियर में नहीं फेंकी एक भी नो बॉल 

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 5 फरवरी, 2025 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।  एक स्टार तेज गेंदबाज की सीमित ओवर में शानदार शुरुआत रही है। इसके साथ ही यह डेथ ओवरों में भी एक महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित हुआ। गेंदबाजी करते हुए उनके अनुशासन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने भारत के लिए अपने टी20ई करियर में एक भी नो-बॉल नहीं फेंकी है और अपने पूरे टी20 करियर में अब तक सिर्फ एक नो-बॉल फेंकी है।

भुवनेश्वर कुमार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।  इसके अलावा, उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल खिताब जीता 17 मैचों में 23 विकेट लेकर सीजन के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त हुए। उन्होंने आईपीएल 2017 में 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीती थी।  भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और तीनों फॉर्मेट में संयुक्त रूप से 294 विकेट लिए हैं।

भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड 

भुवनेश्वर कुमार उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है। भुवनेश्वर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 87 मैचों में कुल 1791 गेंदें फेंकी हैं और 90 विकेट लिए हैं।  सबसे छोटे फॉर्मेट में इन सभी मैचों के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक नो-बॉल नहीं फेंकी है।

इसके साथ ही भुवी के नाम आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीतने का संयुक्त रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल करियर में सबसे अधिक पर्पल कैप जीतने वाले ड्वेन ब्रेवो और हर्षल पटेल की बराबरी की। भुवनेश्वर ने क्रमशः 2016 और 2017 में पर्पल कैप जीती है।  वह टूर्नामेंट के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने अब तक 176 मैचों में 181 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वह T20I में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं।