wasim akram sportstiger

आज से 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी 22 जनवरी 1990 को अपने गेंदबाजी के चलते दुनियाभर में नाम कमाने वाले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बल्ले से दम दिखाते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया था। 

वसीम अकरम ने जड़ा था अपने टेस्ट करियर का पहला सैकड़ा

19 से 23 जनवरी के बीच एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज और सुल्तान ऑफ स्विंग के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में दम दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। 

पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी महज 257 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज शोएब मोहम्मद ने 43 और जावेद मियांदाद ने 52 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। इस पारी में वसीम अकरम ने भी 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम डीन जोन्स की शतकीय पारी के बावजूद 341 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने कप्तान इमरान खान और वसीम अकरम की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसके जवाब में मेजबान टीम निर्धारित समय में 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन ही बना सकी।

जिसके चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले की दूसरी पारी में वसीम अकरम ने 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला सैकड़ा जड़ा। इसके बाद उनके बल्ले से दो और शतकीय पारियां पूरे टेस्ट करियर में आई।