kapil dev mankade peter kirsten after warning him in previous game in 1992 sportstiger

आज से 32 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 दिसंबर 1992 को भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने गेकेबरहा में खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर कर्स्टन को मांकडिंग रन आउट करके उस समय सुर्खियां बंटोरी थी। दिलचस्प बात यह है कि कपिल ने पहले वनडे में पीटर को चेतावनी दी थी कि गेंद फेंके जाने तक वे क्रीज के अंदर ही रहें। हालांकि पीटर ने जब यह गलती वापस दोहराई तो इस बार भारतीय कप्तान ने बिना किसी चेतावनी के उनको आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

कपिल देव ने पीटर को मांकडिंग रन आउट कर बंटोरी सुर्खियां 

यह सात मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे था जो गेकबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। उस मुकाबले में भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मेहमान टीम बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में विफल रही और 147 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआती विकेट खो दिया, कपिल देव ने तीसरे ओवर में ही ओपनर एंड्रयू हडसन को आउट कर दिया। पीटर क्रिस्टन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और कप्तान केपलर वेसल्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 12 रन की साझेदारी की, जब देव ने क्रिस्टन को मांकडिंग से रन आउट कर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को 8 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

इस घटना ने मैदान में मौजूद घरेलू दर्शकों को खामोश कर दिया ।कोई भी ऐसी घटना के लिए तैयार नहीं था। हालांकि यह पहली बार नहीं था जब कर्स्टन ने गेंदबाज़ द्वारा गेंद छोड़े जाने से पहले ही क्रीज छोड़ा हो। यहां तक ​​कि पहले वनडे के दौरान भी कपिल देव ने उन्हें कई बार चेतावनी दी थी। लेकिन कर्स्टन ने शायद इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया और उसका खामियाजा उन्हें दूसरे मुकाबले में भुगतना पड़ा। हालांकि इस घटना के बावजूद साउथ अफ्रीका ने हैंसी क्रोनी और डेव कैलाघन की 78 रनों की साझेदारी के दम पर 20 गेंदें रहते मुकाबला जीत लिया।