इन दिनों भारतीय टीम का सिर दर्द बने और दो आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच रहने वाले ऑस्ट्रेलियन विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का जन्म आज से 31 बरस पहले आज ही के दिन यानी 29 दिसंबर 1983 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुआ था। हेड ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में 137 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
भारत के खिलाफ हेड का बेहतरीन प्रदर्शन
2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने सीमित ओवरों में खुद को स्थापित किया।इस दौरान दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाया। कुछ महीने बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया, जो एक बड़ा शतक था। हालांकि इस ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज का प्रदर्शन भारत के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। हेड के आक्रामक रूप के सामने ज्यादातर भारतीय गेंदबाज बैकफुट पर नजर आते हैं।
हेड ने सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सैकड़ा जड़कर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीताने में अहम योगदान दिया।इसके बाद 2023 में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में हेड ने 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को छठी बार खिताब जीताने में अहम योगदान दिया। वहीं इस पारी के चलते भारत को घर पर अहमदाबाद के खचाखच भरे स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था।
यहीं नहीं भारत के खिलाफ टेस्ट में पिछली 8 पारियों में हेड ने 90, 163, 18, 11, 89 , 140, 152 , 0 की बड़ी पारियां खेलते हुए इतिहास रच दिया है। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हेड 68.16 की औसत से 409 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं।