pat cummins is all set to be available for ipl 2025

Courtesy: BCCI/IPL

आज से ठीक 32 बरस पहले आज ही के दिन यानी 8 मई 1993 को सिडनी ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन कप्तान पैट कमिंस का जन्म हुआ था। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक वनडे विश्व कप, एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एक एशेज खिताब दिलाया है।

पैट कमिंस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 67 टेस्ट, 90 वनडे और 57 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीनों प्रारूपों में मिलाकर 503 विकेट लिए हैं। वह सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में सातवें और देश के एक्टिव खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर आते हैं।

आईपीएल में अपने करियर की बात करें तो पैट कमिंस जारी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में, SRH आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई और उपविजेता रही। अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर कमिंस ने अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाते हुए सिर्फ 14 गेंदों में आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है।

पैट कमिंस के नाम दर्ज रिकॉर्ड

पैट कमिंस ने आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। 6 अप्रैल, 2022 को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पैट कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया।

पैट कमिंस टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कुल मिलाकर सातवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। नवंबर 2011 में 18 साल और 293 दिन की उम्र में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए कमिंस ने 79 रन देकर छह विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

शेन वॉर्न - 57

हार्दिक पांड्या - 35

पैट कमिंस - 31

अनिल कुंबले - 30

आर अश्विन - 25

आईपीएल पारी के 1-6 ओवर में 2 से अधिक विकेट लेने वाले कप्तान

3/12 - पैट कमिंस (SRH) बनाम DC, हैदराबाद, 2025

2/10 - अक्षर पटेल (डीसी) बनाम आरसीबी, दिल्ली, 2025

2/13 - ज़हीर खान (डीसी) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2017

2/13 - शॉन पोलक (MI) बनाम KKR, कोलकाता, 200