भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का जन्म आज से 30 बरस पहले आज ही के दिन यानी 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ था। कुलदीप यादव ने भारत के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। साल 2015 में खेले गए आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुलदीप ने हैट्रिक विकेट लेकर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। जिसके बाद उन्हें 2017 में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में मिला डेब्यू करने का मौका
कुलदीप यादव को धर्मशाला केहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बीजीटी 2017 के निर्णायक मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला। और उन्होंने टीम को मैच और सीरीज 2-1 से जीतने में मदद करने के लिए चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। उसके बाद से मिस्ट्री चाईनामैन स्पिनर ने अब तक 88 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 168 विकेट लेने में सफलता पाई है। इसके साथ ही इनके नाम वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने की रिकॉर्ड दर्ज है। कुलदीप भारतीय स्पिनर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर रख है।
कुलदीप यादव का टेस्ट करियर पिछले आठ वर्षों में शानदार रहा है जिसमें उन्होंने 22.16 की औसत से अपने 56 विकेटों के लिए सिर्फ 13 मैच खेले हैं। वहीं भारत के लिए अब तक 106 वनडे मैच खेल चुके कुलदीप ने 26 के औसत से 172 विकेट अपने नाम किए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने कुलदीप यादव
कानपुर में जन्मे क्रिकेटर केवल 24 मैचों में वनडे क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पांचवें सबसे तेज गेंदबाज हैं, केवल अजंता मेंडिस, संदीप लैमिछाने, अजीत अगरकर और मिशेल मैकक्लेनाघन इसमें उनसे आगे हैं। इस बीच T20I फॉर्मेट में भी इन्होंने 40 मैचों में 6.77 की इकॉनमी से 69 विकेट अपने नाम किए हैं।
जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट इनका बेस्ट गेंदबाजी रिकॉर्ड है। कुलदीप यादव का स्ट्राइक रेट सिर्फ 12.70 है, जो टी20ई क्रिकेट में सातवां सर्वश्रेष्ठ है, जबकि वह फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले सातवें सबसे तेज गेंदबाज भी हैं।
इसके साथ ही कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा है। कुलदीप ने 88 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 150 विकेट लिए हैं। वहीं, अनिल कुंबले ने 106 मैचों में 150 विकेट लिए थे।