
Credit: X
आज से ठीक 29 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 मार्च 1996 को भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार एक-दूसरे से भीड़े थे। दोनों के बीच टक्कर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हुई थी। उस मैच में भारत ने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फिर से हराकर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
नवजोत सिंह सिद्धू के 93 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराया
मैच की बात करें तो भारत ने 1996 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रन बनाए। जवाब में, पाकिस्तान 49 ओवरों में 9 विकेट खोकर 248 रन पर सिमट गया, जिसमें अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद ने तीन-तीन विकेट लिए।
दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू ने 21.2 ओवर में 90 रन की साझेदारी दी। सचिन 31 (59) रन बनाकर आउट हुए जबकि 115 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। इसके अलावा, अजय जडेजा ने भी तेजी से 45 (25) रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे, जिससे भारत ने 280 रन का आंकड़ा पार किया। पाकिस्तान की ओर से मुश्ताक अहमद और वकार यूनुस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आकिब जावेद, आमिर सोहेल और अता-उर-रहमान को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत रही। कप्तान आमिर सोहेल और सईद अनवर ने 10.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। अनवर ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 (32) रन बनाए जबकि सोहेल ने कप्तान की 55 (46) रन की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा, कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं बारिश के चलते पाकिस्तान डीएलएस मेथड के अनुसार भारत से मिले स्कोर से 39 रन पीछे रह गया।