rinku singh psortstiger

Courtesy: BCCI

आज से करीब 28 बरस पहले उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में जन्में इस युवा क्रिकेटर ने आते ही क्रिकेट की दुनिया में भरपुर नाम कमाया। पहले आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बनाया। इसके बाद टीम इंडिया में भी अपना यह कारनामा जारी रखा। हम बात कर रहे हैं भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की। आज ही के दिन यानी 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में जन्में रिंकू सिंह की जिनक ताल्लुक एक मध्यमवर्गीय पारिवार से है। पिता के इनकार करने के बावजूद मां के लाड पुचकार से क्रिकेट को करियर बनाने वाले रिंकू सिंह ने अपने छोटे से करियर में भी सभी को प्रभावित कर दिया है। 

यश दयाल की पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर बनाई सुर्खियां 

रिंकू तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए लगातार पांच छक्के लगाए, जब टीम को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अंतिम पांच गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी।इस दौरान गुजरात की ओर से यश दयाल गेंदबाजी करने आए, ऐसे में रिंकू सिंह ने ना आव देखा ना ताव लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर केकेआर को एक हारा हुआ मैच जीताकर इतिहास रच दिया। 

उस दौरान रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 149.52 के स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 474 रन बनाए। इस प्रदर्शन की बदौलत रिंकू को 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया। रिंकू ने भारत के लिए खेलते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने अपने करियर में अब तक 25 T20I मैचों में 175.09 के स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं।

एक नजर रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर पर 

रिंकू सिंह ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में डेब्य किया था। उन्हें पहले कुछ सत्रों में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन फिर भी, उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 40 (15) रन सहित कुछ प्रभावशाली पारियां खेलीं। हालाँकि, 2023 में रिंकू का आईपीएल सत्र उनका सर्वश्रेष्ठ रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए 14 मैचों में 474 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

रिंकू सिंह 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20ई श्रृंखला में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले। बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपने पहले टी20ई मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे मैच में तेजी से 38 (21) रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया। पिछले एक साल में, रिंकू सिंह ने खुद को टी20ई प्रारूप में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया। रिंकू सिंह ने हाल ही में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में आखरी बॉल पर चौका लगाकर जीत दलाई।