
Credit: X
19 अक्टूबर से भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। वनडे टीम में लंबे समय के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं टीम की अगुवाई युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस टीम दौरे पर जसप्रीत बुमराह समेंत कुलदीप यादव भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट की कमान संभालते नजर आएंगे।
इस दौरे से पहले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर कुलदीप यादव वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में जगह बना ही है। हम इस आर्टिकल में भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालेंगे। जिसमें मोहम्मद शमी, इरफान पठान और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं।
भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मोहम्मद शमी- 56 मैच
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की इस लिस्ट में मोहम्मद शमी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने सिर्फ 56 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। उनके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज इतने कम मैचों में यह कारनामा अब तक नहीं कर सका है।
2. जसप्रीत बुमराह- 57 मैच
अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज ने वनडे में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए 57 मैच खेले। हालांकि वह एक मैच के चलते मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ने से नाकाम रहे।
3. कुलदीप यादव- 58 मैच
अपनी जादूई स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले कुलदीप यादव इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 58 मैचों में 100 वनडे विकेट हासिल किए। उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
4. इरफान पठान- 59 मैच
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। इरफान ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए 59 मैच लिए।