gautam gambhir 22 fifties

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाकर भारत को पहले दिन ही मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने इस नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बांए हाथ के सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जगह बना ली है। इस आर्टिकल में हम भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले तीन बाएं हाथ के खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

भारत के लिस्ट सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप तीन बाएं हाथ के ओपनर

3. यशस्वी जायसवाल - 7 टेस्ट शतक 

भारत के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मुकाबले में पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलकर इस लिस्ट में जगह बना ली है। 23 वर्षीय जायसवाल ने अब तक के अपने छोटे से टेस्ट करियर में खेले गए 26 टेस्ट मुकाबले में 2,418 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और नाबाद 214 का सर्वोच्च स्कोर है। यह युवा सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड जैसे विदेशी दौरों पर भी खुद को साबित कर चुका है। 

2. शिखर धवन - 7 टेस्ट शतक 

पूर्व बाएं हाथ के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 34 टेस्ट में 2,315 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक शामिल हैं। स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत को तेज और आक्रामक शुरुआत दी, अक्सर खेल को पहले ओवर से ही गेंदबाजों को दबाव में डाल देते थे।

1. गौतम गंभीर - 9 टेस्ट शतक 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारत के लिए 57 टेस्ट मैचों में 4,119 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं। दिल्ली के बल्लेबाज को उनकी आक्रामक लेकिन भरोसेमंद शुरुआत के लिए जाना जाता था, जिसने भारत को टॉप ऑर्डर में ठोस नींव दी।