abdul razzaq

आज से ठीक 25 बरस पहले आज ही के दिन यानी 21 जनवरी 2000 को होबार्ट में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई थी। इस मुकाबले में रज्जाक ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार योगदान दिया। 

अब्दुल रज्जाक ने भारत के खिलाफ किया धमाकेदार प्रदर्शन 

अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए कई मौकों पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मुकाबले जितवाए थे। ऐसे में आज से ठीक 25 बरस पहले साल 2000 में होबार्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच एक वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से इजाद अहमद ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों का योगदान दिया था।

उनके अलावा  अब्दुल रज्जाक ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए थे। वहीं सलामी बल्लेबाज सईद अजमल ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों का योगदान देकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत शानदार रही। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। हालांकि गांगुली 43 रनों के निजी स्कोर पर रज्जाक का शिकार हुए। उसके बाद वीवीएस लक्ष्मण भी महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद राहुल द्रविड़ और जैकॉब मार्टिन ने 15 और 16 रनों की पारी खेलकर लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। हालांकि एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे मगर दूसरे छोर पर सचिन तेंदुलकर आखिर तक 157 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच जीताने की कोशिश की लेकिन रज्जाक ने सचिन को बोल्ड करके भारत मुकाबले से बाहर कर दिया। 

इस मैच में अब्दुल रज्जाक ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 48 रन देकर पांच विकेट चटकाए और अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच बने। इसके साथ ही रज्जाक ने एक ही मैच में अर्धशतक बनाने और पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।