chaminda vaas took hat trick against bangladesh at city oval in 2003 world cup

Courtesy: ICC

वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कराते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने आज से ठीक 22 बरस पहले आज ही के दिन यानी 14 फरवरी 2003 बांग्लादेश के खिलाफ मैच की शुरुआती तीन गेंदों पर हैट्रिक लेते हुए इतिहास रचा था। इस मुकाबले में वास ने 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। 

चामिंडा वास ने चटकाई थी पहली वनडे हैट्रिक 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने मैच की शुरुआती तीन गेंदों पर बांग्लादेशी बल्लेबाज हनान सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक को पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया था। यहीं नहीं पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर भी चामिंडा वास ने बांग्लादेश को सनुअर हुसैन के रूप में चौथा झटका दिया। उसके बाद बांग्लादेश की पारी इस झटके से ऊबर नहीं पाई।

हालांकि आलोक कपाली और मशरफे मुर्तजा ने क्रमश:32 और 28 रनों की उपयोगी पारियां खेलकर बांग्लादेश की टीम को 31.1  ओवर में 124 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से चामिंडा वास ने 9.1 ओवर के अपने स्पेल में 25 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। वहीं मुथैया मुरलीधरन ने 10 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंका ने मार्वन अटापट्टू और सनथ जयसूर्या की नाबाद 69 और 55 रनों की शानदार पारियों के दम पर महज 21.1 ओवर में हासिल कर लिया था। 

चामिंडा वास के क्रिकेट करियर की बात करें तो वास ने 111 टेस्ट मुकाबलों में 29.58 की औसत से 355 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस दौरान वास ने बल्ले से भी योगदान देते हुए 3089 रन बनाए हैं। वनडे करियर की बात करें तो 322 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 27.53 की औसत से 400 विकेट दर्ज है।