क्रिकेट में भगवान का दर्जा हासिल कर चुके भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान सचिन ने क्रिकेट इतिहास के कई पूर्व दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े। ऐसे में आज से तकरीबन 19 बरस पहले आज ही के दिन यानी 10 दिसंबर 2005 को सचिन तेंदुलकर ने दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ 35वां टेस्ट शतक लगाकर गावस्कर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था।
सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा गावस्कर के टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड
10 से 13 दिसंबर 2004 के दौरान बांग्लादेश के ढाका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 379 गेंदों का सामना करते हुए 248 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दोहरी शतकीय पारी के साथ ही सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के 34 टेस्ट शतक की बराबरी की।
इस मुकाबले के ठीक एक बरस बाद आज ही के दिन यानी 10 दिसंबर 2005 को दिल्ली के फिरोशा कोटला मैदान में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में 109 रनों की पारी खेलकर सुनील गावस्कर के सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था।
उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर की शतकीय पारी के दम पर 290 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में श्रीलंका टीम ने मार्वन अटापट्टू की 88 रनों की शानदार पारी के दम पर 230 रन बनाए। भारत की ओर से स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने सर्वाधिक छह विकेट चटकाए।
जवाब में भारत ने दूसरी पारी में इरफान पठान की शानदार 93 रनों की पारी के दम पर 375 रन बोर्ड पर लगाए। और श्रींलका को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि श्रीलंका दूसरी पारी में महज 247 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते भारत ने 188 रनों से सीरीज का दूसरा टेस्ट अपने नाम किया।