क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान शेन वार्न ने आज से करीब 19 बरस पहले एक ऐसा कारनामा किया था। जिसको दोहराना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं। आज ही के दिन यानी 11 अगस्त 2005 को शेन वार्न ने इंग्लैंड के खिलाफ 600 विकेट लेने का कारनामा किया था।
क्रिकेट इतिहास में 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
दरअसल 11 अगस्त 2005 को मेजबान इंग्लैंड के साथ ऑल्डट्रैफर्ड के मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में 4 विकेट लेकर 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का कारनामा करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया था।
मुकाबले में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में कप्तान माइकल वॉन ने 166 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 444 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिंग ने 156 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 302 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि आखिर में मुकाबला ड्रॉ रहा।
इंग्लिश सलामी बल्लेबाज ट्रेस्कोथिक हुए थे 600 वें शिकार
शेन वार्न ने अपने पहले 4 ओवरों में 2 चौके सहित 18 रन दिए थे। हालांकि अगले ही ओवर में उन्होंने इतिहास रच दिया और 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वार्न ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना 600वां विकेट ट्रेस्कोथिक के रूप में लिया था। ट्रेस्कोथिक के विकेट के साथ, वार्न ने अपना 600वां टेस्ट विकेट लिया। इसके साथ ही शेन वार्न का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
इस ऑस्ट्रेलियन दिग्गज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाकर क्रिकेटर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद है। उनसे आगे श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।