lasith malinga sportstiger

आज से ठीक 18 बरस पहले आज ही के दिन यानी 28 मार्च 2007 को साउथ अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चार गेंदों में चार विकेट चटकाकर क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले पहले और एकमात्र गेंदबाज बने थे। यह कारनामा लसिथ मलिंगा ने एक नही बल्कि दो बार अपने नाम कर रखा है। 

मलिंगा ने चार गेंदों पर चटकाए लगातार चार विकेट

28 मार्च 2007 को वर्ल्ड कप 2007 का 28वां मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने खराब शुरुआत के चलते 98 रनों में पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि तिलकरत्तने दिलशान और रसेल अर्नोल्ड की क्रमश: की 58 और 50 रनों की पारियों के दम पर 49.3 ओवरों में 209 रन बोर्ड पर लगा दिए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर एबी डीविलियर्स के रूप में बड़ा झटका लगा। डीविलयर्स बिना खाता खोले चामिंडा वास की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद ग्रिम स्मिथ और जैक कैलिस की क्रमश: 59 और 86 रनों की पारियों के चलते साउथ अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गई। हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 186 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि उसके बाद 45वां ओवर लेकर आए लसिथ मलिंगा ने गेंद से गर्दा उड़ा दिया और चार गेंदों पर चार लगातार विकेट चटकाए। 

मलिंगा ने सबसे पहले उन्होंने शॉन पोलक को तेज यॉर्कर से बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उसके बाद अगली गेंद पर एंड्रयू हॉल को यॉर्कर पर एक बार फिर बोल्ड किया। इसके बाद चमिंडा वास ने एक रन का ओवर किया। वापस लौटते हुए मलिंगा ने हैट्रिक के लिए कैलिस को विकेट के पीछे कैच करवाया। वहीं इसके बाद अगली गेंद पर मखाया एंटिनी को जबरदस्त यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। हालांकि मलिंगा के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी श्रीलंका एक विकेट से मैच हार गया।