brendon mccullum kkr 158 73 vs rcb

आज से ठीक 18 बरस पहले आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल का इतिहास का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस आईकॉनिक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

IPL के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने खेली विस्फोटक पारी 

2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग ने क्रिकेट जगत में तहलका ला दिया था। इस टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। केकेआर ने इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए  बेंगलुरु को 140 रनों से हराया और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने 73 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक अंदाज में 158 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके चलते कोलकाता ने घरेलू टीम को 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। 

जवाब में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और केकेआर के गेंदबाजों ने दबदबा बना लिया। राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली टीम ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए उसके बाद घरेलू टीम संभल नहीं पाई। बेंगलुरु की ओर से प्रवीण कुमार दोहरे अंक तक पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे, उन्होंने 15 गेंदों पर 18* रन बनाए। ऐसें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 15.1 ओवर में महज 82 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते कोलकाता ने पहले ही मैच में 140 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। कोलकाता की ओर से अजित अगरकर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अशोक डिंडा और सौरव गांगुली को 2-2 विकेट मिले।