पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दिग्गज क्रिकेटर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 शतकों के साथ 34357 रन बनाए हैं। इसके साथ, सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30000 रनों से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी भी हैं। सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा आज से 15 बरस पहले आज ही के दिन यानी 20 नवंबर, 2009 को अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में किया था।
अहमदाबाद टेस्ट में सचिन ने किया था एतिहासिक कारनामा
मेजबान श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करने आए सचिन तेंदुलकर तब तीस हजार इंटरनेशनल रनों के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 39 रन पीछे थे। हालांकि सचिन तेंदलुकर उस मैच में भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और महज चार रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। भारत ने पहली पारी में 426 रन बनाए, जिसमें राहुल द्रविड़ 261 गेंदों में 177 और कप्तान एमएस धोनी159 गेंदों में 110 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद, महेला जयवर्धने ने तिलकरत्ने दिलशान और प्रसन्ना जयवर्धने की शतकिय पारियों के मदद से 275 रनों साझेदारी की। जयवर्धने और प्रसन्ना ने क्रमश: 112 और 157 रनों की पारी खेली। जिसके चलते श्रीलंका ने पहली पारी में 334 रनों की बढ़त लेते हुए 760 रन बोर्ड पर लगाए।
88वें शतक के साथ बने थे तीस हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए सचिन तेंदुलकर उस समय तीस हजार इंटरनेशनल रनों के से महज 35 रन पीछे थे। पारी के 44वें ओवर में इतिहास रचते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रनों के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इस उपलब्धि के साथ ही सचिन ने अपना 88वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी पूरा किया।
दाएं हाथ का बल्लेबाज गौतम गंभीर की 114 रन की पारी के बाद सचिन तेंदुलकर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 664 मैचों में 34357 रन बनाए, जिसमें 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन, 463 वनडे में 18426 रन और एकमात्र टी20 में 10 रन शामिल हैं।