sachin tendulkar sportstiger 2

आज से ठीक 15 बरस पहले आज ही के दिन यानी 24 फरवरी 2010 को भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानत्तम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने इतिहास रचते हुए वनडे फॉर्मेट में पहला दोहरा शतक जड़ा था। तेंदुलकर की यह ऐतिहासकि पारी ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आई थी। हालांकि सचिन तेंदुलकर के बाद भारत समेत दुनियाभर के कई बल्लेबाजों ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 

सचिन तेंदुलकर ने जड़ा वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक 

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बनने का कारनामा किया था। सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 24 फरवरी, 2010 को ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में 200 रन बनाकर हासिल की थी।  इसके साथ, सचिन ने एक वनडे पारी में 200 रन बनाने का ट्रेंड भी शुरू किया, जिसमें कई महान बल्लेबाजों ने सफेद गेंद के फॉर्मेट में भी यही उपलब्धि हासिल की।

ग्वालियर में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने दूसरे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक (85 गेंदों पर 79 रन) के साथ 194 रनों की साझेदारी की। उसके बाद, यूसुफ पठान ने भी 36 (23) रनों का योगदान दिया, जबकि एमएस धोनी ने 35 गेंदों पर 68 * रनों की कप्तान की पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने निर्धारित ओवरों में 401/3 रन बनाए।  इस दौरान सचिन ने 147 गेंदों में 25 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 200 रन बनाए।  भारत ने यह मैच 153 रनों के बड़े अंतर से जीता था।

सचिन तेंदुलकर के साथ वनडे क्रिकेट में अब तक 11 खिलाड़ी दोहरा शतक लगा चुके हैं।  इन 11 खिलाड़ियों में से पांच भारत के हैं जिनमें से तीन रोहित शर्मा के नाम हैं जिन्होंने सबसे अधिक वनडे दोहरे शतक बनाए हैं। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की उनकी पारी के लिए एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड।