india vs england world cup match ends in a tie

आज से ठीक 14 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2011 मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 120 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की ओर से एंड्रयू स्ट्रॉस ने 158 रनों की पारी खेलकर मुकाबला टाई कराने में अहम योगदान दिया। 

टाई पर समाप्त हुआ वर्ल्ड कप 2011 का रोमांचक मैच 

मैच की शुरुआत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों में 120 रन बनाए। इनके अलावा युवराज सिंह और गौतम गंभीर के अर्धशतकों के साथ, भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड पर कहर बरपाना जारी रखा। हालांकि मैच की आखिरी गेंद पर टीम 338 रन पर आउट हो गई। इंग्लिश ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन ने अपने 10 ओवर के स्पैल में सिर्फ 48 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, विराट कोहली और यूसुफ पठान के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी हुई। इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट को जल्दी खो दिया, लेकिन स्ट्रॉस लड़खड़ाती इंग्लिश पारी को संभालते नजर आए। जिसके चलते इंग्लैंड आखिरी 10 ओवरों में बल्लेबाजी पावरप्ले शुरू होने से पहले, इंग्लैंड 272 रन पर सिर्फ दो विकेट गंवा चुका था।

इस बीच इंग्लिश कप्तान 145 गेंदों में 150 रन बनाकर जहीर खान का शिकरा हुए।  स्ट्रॉस की एक पारी में 18 चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद जहीर खान ने घातक गेंदबाजी करवाते हुए इयान बेल और पॉल कॉलिंगवुड के विकेट चटकाकर इंग्लिश टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। ऐसे में इंग्लैंड ने 45.2 ओवर में 289/6 पर इंग्लैंड के स्कोर पर ग्रीम स्वान के कुछ छक्कों ने इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया।

मुनाफ पटेल के आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 14 रनों की जरूरत थी। स्वान और अजमल शहजाद क्रीज पर मौजूद थे। शहजाद ने ओवर की तीसरी गेंद पर एक विशाल छक्का लगाया। अगली गेंदों पर दो-दो रन बने। ऐसे में इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ दो रनों की जरूरत थी। स्वान ने पटेल की गेंद को सीधे मिड-ऑफ पर भेज दिया लेकिन अंतिम गेंद पर केवल एक रन ही बना सके। इसके साथ ही यह अविश्वसनीय मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। स्ट्रॉस के शानदार 158 रन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।