on this day in 2012 england won their first test series in india since 1984 85 sportstiger

आज से 12 बरस पहले आज ही के दिन यानी 17 दिसंबर 2009 को इंग्लैंड ने नागपुर में मेजबान भारत के खिलाफ खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराकर 28 साल बाद भारतीय सरजमी पर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इससे पहले इंग्लैंड ने आखिरी बार 1984-85 में भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। 

28 साल बाद इंग्लैंड ने भारत में जीती टेस्ट सीरीज 

अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में मेंजबान भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी। यहीं नहीं इसके बाद 5 से 9 दिसंबर के बीच इर्डन गार्डन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने एक बार फिर 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई। हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले का पांचवां दिन आज से 12 बरस पहले आज ही के दिन यानी 17 दिसंबर को खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बोर्ड पर लगाए। 

जिसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की शतकीय पारी और एमएस धोनी की 99 रनों की कप्तानी पारी की मदद से स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 326 रन लगाकर पारी घोषित की। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 81 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाकर पारी घाषित की।

हालांकि मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस सीरीज में एलेस्टेयर कुक 526 रनों के साथ मैन ऑफ द प्लेयर चुना गया। चौथे टेस्ट में जीत के चलते इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। वहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 28 सालों बाद भारत में किसी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। एलेस्टेयर कुक यह कारनामा करने वाले सबसे युवा इंग्लिश कप्तान बने।