kolkata knight riders 2012 sportstiger

22 मार्च से खेले जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन का समापन कल यानी 26 मई को चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ हो चुका है। खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

हालांकि  कोलकाता ने अपना पहला खिताब आज से करीब 16 साल पहले आज ही के दिन 27 मई 2012 को अपने नाम किया था।  गौतम गंभीर की कप्तानी में चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने 5 विकेट रहते जीत दर्ज की थी। 

मनविंदर बिस्ला  की धमकाकेदार पारी के दमपर KKR ने जीता था पहला खिताब 

26 मई को जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है। हालांकि इस सफर की शुरुआत आज से करीब 16 साल पहले चेन्नई के इसी मैदान से हुई थी। आज के दिन यानी 27 मई 2012 को आईपीएल के पांचवें सीजन का फाइनल मुकाबला मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच खेला गया।

गौतम गंभीर की कप्तानी में क्वालीफाइंग 1 में दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली कोलकाता ने चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का विशाल लक्ष्य जीत के लिए दिया। चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज माइकल हसी और सुरेश रैना ने क्रमश: 5 4और 73 रनों की धमाकेदार पारियां खेली। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान गौतम गंभीर 2 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि मनविंदर बिस्ला और जैक कैलिस की क्रमश: 89 और 69 रनों की ताबड़तोड़ पारियों के दमपर KKR ने 2 बॉल शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

इस जीत के साथ ही KKR पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही।