ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने आज से करीब 11 साल पहले आज ही के दिन यानी 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में विस्फोटक शतकीय पारी खेलकर टी20 फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
एरोन फिंच ने तोड़ा था ब्रेंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। फिंच ने कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन किया है। लेकिन आज से करीब 11 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे फिंच ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का सर्वोच्च रनों का स्कोर अपने नाम किया था।
उस मुकाबले में फिंच ने महज 63 गेंदों पर 156 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस शतकीय पारी के साथ फिंच ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई मैकुलम की उस समय तक खेली गई 123 रनों की सर्वोच्च रनों की पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साथ ही उस समय का सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके साथ ही फिंच टी20आई में 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
मैच की बात करें तो फिंच की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 248 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जो आज तक का दूसरा सबसे बड़ा टी20आई स्कोर के रूप में दर्ज है। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 6 विकेटों के नुकसान पर महज 209 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की और से उस मुकाबले में जो रूट ने 49 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह टीम को जीताने में नाकाम रहे।