आज से 11 साल पहले आज ही के दिन यानी 2 नवंबर, 2013 को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया खेली गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के एक मुकाबलेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 209 रन बनाए। इसके साथ उस समय के भारतीय उप-कप्तान ने वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। रोहित से पहले, तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने यह उपलब्धि हासिल की थी और 200 से अधिक रन बनाने वाले केवल दो भारतीय थे।
रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
शर्मा ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 158 गेंदों पर 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए। उनकी बेहतरीन पारी के चलते भारत चौथे वनडे में जीतकर सात मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी करने में कामयाब रहा।
रोहित की इस बल्लेबाजी के दम पर भारत 57 रनों से मैच जीतने में कामयाब रहा। और आखिर में भारत सात मैचों की सीरीज में 3-2 से बढ़त हासिल की। वहीं रोहित शर्मा को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम
दोहरी शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 16 छक्के लगाए जो एक रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए। हालांकि रोहित शर्मा के इस शानदार रिकॉर्ड को इंग्लैंड के पूर्व सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाए थे।
वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
इयोन मोर्गनः 17 बनाम अफगानिस्तान (2019)
रोहित शर्माः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 (2013)
एबी डिविलियर्सः 16 बनाम वेस्टइंडीज (2015)
क्रिस गेलः जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 रन (2015)
जसकरन मल्होत्राः 16 बनाम पापुआ न्यू गिनी (2015)