भारत के महानत्तम बल्लेबाजों में से एक रहे सचिन तेंदुकलर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि तेंदुलकर आज से तकरीबन 11 बरस पहले आज ही दिन यानी 16 नवंबर का आखिरी बार भारत की टेस्ट जर्सी में नजर आए थे।
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा
अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में 34 हजार से अधिक रन और 100 शतकों के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार क्रिकेट करियर का समापन किया था। सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर, 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ बने रहे तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला अपने करियर के 200वें टेस्ट मुकाबले के बाद किया था। यह उनके करियर का 664वां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच था।
1989 में 16 साल की उम्र भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट इतिहास के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक बन गए थे और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया था। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर अपना सबसे बड़ा सपना भी पूरा किया था।
सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
अपने पूरे क्रिकेट करियर में इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के अंतिम अंतरराष्ट्रीय खेल में एक और रिकॉर्ड बनाया। 40 साल की उम्र में, सचिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 200 टेस्ट मैच खेलने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 118 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली।
हालांकि जब सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय जर्सी में मैदान पर तब भारत ने एक पारी और 126 रनों से मैच जीतकर सचिन तेंदलुकर को एक यादगार विदाई दी।