sunil narine took a hat trick against kings xi punjab in ipl 2013

Credit: IPL/X

आज से ठीक 12 बरस पहले आज ही के दिन यानी 16 अप्रैल 2013 को आईपीएल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने इतिहास रचते हुए अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक चटकाई। हालांकि इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा। जिसके चलते उन्हें करीबी हार का सामना करना पड़ा।

सुनील नरेन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने नाम की पहली हैट्रिक  

16 अप्रैल 2013 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के 15वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाकर अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक दर्ज की। नरेन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड हसी को पवेलियन भेजा। हसी 15 गेंदोंं में 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अगली गेंद पर नरेन ने अजहर महमूद का आसान कैच लपकर किंग्स इलेवन पंजाब को पांचवां झटका दिया। 

वहीं आखिर गेंद पर सुनील नरेन ने गुरकीरत सिंह मान को बोल्ड करके अपनी आईपीएल हैट्रिक पूरी की। जिसके चलते किंग्स इलेवन पंजाब ने 109 रनों पर 7 विकेंट गवा दिए। हालांकि इसके बावजूद पंजाब किंग्स ने मनप्रीत गोनी की 42 रनों की पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगाए। कोलकाता की ओर से जैक कालिस और सुनील नरेन को 3-3 सफलताएं मिली। वहीं इनके अलावा सचित्रा सेनानायके ने 2 विकेट अपने नाम किए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान गौतम गंभीर और इयोन मोर्गन की क्रमश: 60 और 47 रनों की शानदार पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। जिसके चलते कोलकाता को 4 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा।