
Courtesy: BCCI
आज से ठीक 11 बरस पहले आज ही के दिन यानी 2 फरवरी 2014 को हैदराबाद में खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को हराकर अपना सातवां रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। इस मुकाबले में केएल राहुल ने पहली पारी में 131 रनों की शानदार पारी खेलकर कर्नाटक के मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उस समय तक केवल मुंबई ने ही कर्नाटक से ज्यादा बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है।
केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर कर्नाटक ने जीता रणजी ट्रॉफी फाइनल
29 जनवरी 2014 से हैदराबाद में कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल शुरु हुआ था। इस मुकाबले में महाराष्ट्र के कप्तान रोहित मोठवानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महाराष्ट्र ने चिराग खुराना और अंकित बावने की क्रमश: 64 और 89 रनों का योगदान दिया। वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए संग्राम अजीतकर ने 50 रनों का योगदान देकर महाराष्ट्र को पहली पारी में 300 पर स्कोर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में विपक्षी टीम के 305 रनों के जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत शानदार रही।
रॉबिन उथप्पा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी कर कर्नाटक को शानदार शुरुआत दी। उथप्पा के 72 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद गणेश सतीश ने केएल राहुल का बखूबी साथ दिया। इस दौरान राहुल ने 131 रनों की पारी और सतीश ने 117 रनों की पारी खेलकर कर्नाटक के लिए बड़े स्कोर की नीव रख दी।
जिसके चलते कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 515 रन बोर्ड पर लगाकर 210 रनों की बढ़त हासिल की। जिसके जवाब में महाराष्ट्र टीम अपनी दूसरी पारी में केदार जाधव की शतकीय पारी की मदद से 366 रन बोर्ड पर लगाए। ऐसे में जीत के लिए मिले 156 रनों का पीछा करते हुए कर्नाटक ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर सातवां रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया।