श्रीलंका के महानत्तम क्रिकेटरों में से एक रहे महिला जयवर्धने ने आज ही के दिन 18 अगस्त को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस श्रीलंकन बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इसका ऐलान जयवर्धने ने जुलाई के महिने में ही कर दिया था।
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महिला जयवर्धने ने कहा था टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महिला जयवर्धने ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 अगस्त से 18 अगस्त 2014 के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 149 टेस्ट मुकाबलों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले जयवर्धने ने 11814 रन बनाकर श्रीलंका के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पांच में शूमार रहे। इसके अलावा जयवर्धने ने 448 वनडे मुकाबलों में 12650 रन बनाए है।
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बोर्ड पर लगाए। इस पारी में उपल तरंगा ने सर्वाधिक 92 रनों का योगदान दिया। वहीं जयवर्धने ने इस पारी में 39 रन बनाए। जिसके जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम ने सरफराज अहमद की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 332 रन बोर्ड पर लगाए दिए।
जिसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में 282 रन देकर पाकिस्तान को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि पाकिस्तान टीम मैच के चौथे दिन लगभग हार मान चुकी थी। 271 रनों का पीछा करते हुए 127 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। रंगना हेराथ ने पहली पारी में नौ विकेट के साथ दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मैच का अंत किया,उनके नाम इस मुकाबले में 184 रन देकर 14 विकेट रहे। जयवर्धने ने अपनी अंतिम पारी में 54 रन बनाए। जयवर्धने के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ ही एक युग का अंत हो गया।