
आज से ठीक 11 बरस पहले आज ही के दिन यानी 29 अप्रैल 2014 को आईपीएल 2014 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर के टाई होने के बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते जीत दर्ज की। पहले दोनों टीमों निर्धारित 20-20 ओवरों में 152-152 न ही बना सकी। बाद में सुपर ओवर में भी दोनों टीमें 11-11 रन बनाने में कामयाब हुई।
सुपर ओवर टाई होने के बाद RR ने बाउंड्री काउंट के आधार पर जीता मैच
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की शानदार 72 रन की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने शेख जायद स्टेडियम में 5 विकेट पर 152 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। रहाणे की इस पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल थे। उनके अलावा शेन वॉटसन और सैमसन ने भी क्रमश: 33 और 19 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 152 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान गौतम गंभीर ने 44 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर खराब शुरुआत के बावजूद कोलकाता की पारी को संभाले रखा। हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। एक समय महज 88 रनों पर चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 31 रन और शाकिब अल हसन ने 18 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को निर्धारित ओवरों में 152 रनों के स्करो तक ही पहुंचा सके।
ऐसे में टाई हुए इस मुकाबले में सुपर ओवर में केकेआर ने 11 रन बनाए। कोलकाता के लिए शाकिब, सूर्या और मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आए थे। वहीं राजस्थान की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेन वॉटसन और स्मिथ की जोड़ी भी बड़े शॉट नहीं लगा सकी। और एक ओवर में 11 ही रन बना सकी। हालांकि राजस्थान को आखिर में बाउंड्री काउंट के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया था।