
आज से 10 बरस पहले आज ही के दिन यानी 18 जनवरी, 2015 को साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच के दौरान एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को पीछे छोड़ते हुए अब तक का सबसे तेज वनडे शतक बनाया। डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, और सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन बनाए जिससे साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 148 रनों से हराया।
एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जड़ा
खेले गए उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 439/2 का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसमें हाशिम अमला, रिली रोसोउ और एबी डिविलियर्स ने शतकीय पारियां खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सात विकेट के नुकसान पर 291 रन ही बना सकी और उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। डिविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को हाशिम आमला और रिली रोसोउ ने 38.3 ओवर में 247 रनों की साझेदारी की। रोसोउ 115 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 128 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद, एबी डिविलियर्स क्रीज पर अमला के साथ शामिल हो गए और गेंदबाजों के खिलाफ कार्यभार संभाला। साउथ अफ्रीकी कप्तान ने अपनी पारी की शुरुआत बाउंड्री से की और पूरे मैदान में विंडीज के गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया। डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, और पिछले साल के कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2014 में सिर्फ 36 गेंदों में शतक बनाया था।
डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर नौ चौकों और 16 छक्कों की मदद से 149 रन बनाए। इसके अलावा हाशिम आमला 153 * (142) रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 14 चौके शामिल थे। साउथ अफ्रीका ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। उसके बाद, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई और वेस्टइंडीज 148 रनों से मैच हार गया।