brendon mccullum sportstiger

आज से ठीक 9 बरस पहले आज ही दिन यानी 20 फरवरी 2016 को न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। उस मुकाबले में मैकुलम ने इतिहास रचते हुए महज 54 गेंदों पर शतक जड़कर टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी। 

ब्रैंडन मैक्कुलम ने आखिरी पारी में खेली थी धमाकेदार शतकीय पारी  

क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच के पहले दिन, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रिचर्ड्स की यह शतकीय पारी अप्रैल 1986 में सेंट जॉन्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में आई थी। मैक्कुलम ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 145 रनों की पारी खेली। वहीं कोरी एंडरसन ने 72 और वाटलिंग ने 58 रनों की पारी खेलकर मेजबान कीवी टीम को 370 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

वहीं  लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से जो बर्न्स ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 170 की शानदार पारी खेली। इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे छोर पर खड़े रहते हुए 138 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को 505 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में अहम भूमिका निभाई। 

दूसरी पारी में कीवी टीम विलियमसन की 97 रनों की पारी की मदद से 335 रन बना सकी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर सात विकेट से मैच में जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

ऐसा रहा ब्रैंडन मैक्कुलम का इंटरनेशनल करियर 

14 साल के शानदार करियर में मैक्कुलम ने सभी फॉर्मेट में 432 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।  वह 100 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेलने वाले अपने देश के कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं।  मैक्कुलम ने 101 पारियों में से 176 पारियों में 6453 रन बनाए।  इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 31 अर्धशतक आए।