carlos brathwaite smashed 4 consecutive sixes in last over as west indies clinched 2nd t20 world cup title in 2016 sportstiger

आज से ठीक 9 बरस पहले आज ही के दिन यानी 3 अप्रैल 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20ई वर्ल्ड कप फाइनल में कार्लोस ब्रैथवेट में लगातार चार गेंदों में चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जिताया था। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में कैरेबियन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्लॉन सैमुअल ने 66 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी।

इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप खिताब

3 अप्रैल 2016 को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बना। विंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवेट बेन स्टोक्स के खिलाफ लगातार चार छक्के लगाकर मैच जिताया। खिताब जीतने के लिए अंतिम ओवर में 19 रनों की जरूरत ऐसें ब्रैथवेट ने 10 गेंदों में नाबाद 34 बनाकर वेस्टइंडीज को खिताब जिताया।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 155 रन बनाए। जो रूट ने सात चौकों की मदद से 54 (36) रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 (22) रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट और ड्वेन ब्रेवो ने तीन, सैमुअल बद्री ने दो और आंद्रे रसेल ने एक विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। करेबियन टीम ने 2.3 ओवर में 11 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद मार्लन सैमुअल्स और ड्वेन ब्रेवो ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। 25 (27) रन बनाने के बाद ब्रेवो के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने फिर से विकेट गंवाना शुरू कर दिया और 15.3 ओवर में 107/6 पर सिमट गया।

उसके बाद, कार्लोस ब्रैथवेट मार्लन सैमुअल के साथ कैरेबियन पारी को संभालते हुए 54 रनों की नाबाद साझेदारी करके वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाई। सैमुअल्स ने नाबाद 85 (66) रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। ब्रैथवैटी ने एक चौका और बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में जड़े चार छक्कों के साथ 34 * (10) रन बनाए और वेस्टइंडीज ने एक रोमांचक फाइनल जीता। 2012 के बाद यह उनका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब था।