kagiso rabada took second best match figures by a south african in the match against england

साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाजों में से एक कगिसो रबाडा ने आज से 9 बरस पहले आज ही के दिन यानी 26 जनवरी 2016 को इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी। इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में रबाडा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेदबाजी कराने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने थे। 

कगिसो रबाडा ने सेंचुरियन में रचा था इतिहास 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने स्टीफन कुक, हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के शतकों की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 475 रन लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमना टीम ने मैच की बढ़िया शुरुआत की । हालांकि कुक, रूट और मोईन अली के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाजी ज्यादा क्रीज पर ठहर नहीं सका। कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 7 विकेट लिए थे।

उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम में जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे कुछ बड़े नामों को आउट किया। उनके 7 विकेटों ने इंग्लैंड की पारी को 342 रनों पर रोक दिया जिससे साउथ अफ्रीका को पहली पारी के अंत में भारी बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की जिससे इंग्लैंड के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 248 रनों के साथ घोषित की और 381 रनों की बढ़त हासिल की। मेजबान टीम ने इंग्लैंड के लिए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने मेहमान टीम के लिए इसे और भी कठिन बना दिया।

कगिसो रबाडा एक बार फिर इंग्लैंड के लिए एक बड़ा खतरा बन गए। रबाडा ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और इंग्लैंड को 101 रन पर आउट करने में मदद की। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। उनके इस प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका ने मैच 280 रनों से जीता और रबाडा को मैच में उनके 13 विकेटों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।