virat kohli sportstiger 1

Credit: IPL

आज से ठीक नौ बरस पहले आज ही के दिन यानी 18 मई 2016 को विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना चौथा आईपीएल(IPL) शतक लगाया। कोहली के फैंस के लिए यह पारी और भी खास हो गई। इस मुकाबले में कोहली ने हाथ पर टांके को साथ खेलते हुए अपना दमखम दिखाया था।

विराट कोहली ने जड़ा आईपीएल का चौथा सैकड़ा 

पंजाब के खिलाफ भिड़ंत से कुछ दिन पहले, कोहली के कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ फील्डिंग करते समय हाथ में चोट लग गई थी। चोट के बाद, उन्हें टांके लगाने पड़े थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी PBKS को एहसास हुआ कि उन्होंने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करके बड़ी गलती की है।

उस समय RCB के कप्तान कोहली ने गेंदबाजों के खिलाफ अपने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। PBKS के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते उन्होंने मैच के 14वें ओवर में 50 गेंदों पर 113 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की। उनकी शानदार पारी में 12 चौके और आठ छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी के दम पर बेंगलुरु ने 15 ओवर में 211/3 का विशाल स्कोर बनाया। बेंगलुरु में बारिश के कारण मैच छोटा कर दिया गया था।

युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए पंजाब के बल्लेबाज 

14 ओवर में 203 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए, युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। लेग स्पिनर ने अपने चार ओवर के स्पेल में25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। अपने सनसनीखेज स्पेल में पंजाब किंग्स के रिद्धिमान साहा, गुरकीरत सिंह मान, फरहान बेहरदीन और काइल एबॉट के विकेट चटकाए।

चहल का साथ श्रीनाथ अरविंद और शेन वॉटसन ने दिया, जिन्होंने दो-दो विकेट लिए। बेंगलुरु ने अपने 14 ओवरों में मेहमानों को 120/9 पर रोक दिया और 82 रनों की बड़ी जीत (डी/एल पद्धति) हासिल की। ​​विराट कोहली की शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया।