virat kohli 100 off 63 hit maiden ipl ton on this day in ipl 2016 vs gujarat lions

आज से ठीक 9 बरस पहले आज ही के दिन यानी 24 अप्रैल 2016 को आईपीएल 2016 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़कर इतिहास रचा था। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बावजूद बेंगलुरु को मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

विराट कोहली ने जड़ा अपने आईपीएल करियर का पहला शतक 

राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बोर्ड पर लगाए। बेंगलुरु की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने पारी की आखिरी गेंद पर वाइड यॉर्कर पर चौका लगाकर अपने आईपीएल करियर का पहला सैकड़ा जड़ा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स के लिए आखिरी पांच ओवरों में 65 रन बने, जिसमें राहुल ने 35 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। कोहली ने आखिरी तीन गेंदों पर ब्रावो को छक्का, चौका और चौका जड़कर स्कोर 180 तक पहुंचाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लॉयंस के लिए ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कुलम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। हालांकि स्मिथ 32 रन बनाकर चलते बने। वहीं ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी 24 गेंदोंं पर 42 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर गुजरात लायंस को मैच में बनाए रखा। हालांकि दिनेश कार्तिक ने 39 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर गुजरात को मुकाबले में जीत दिलाई। ऐसे में गुजरात ने तीन गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

बेंगलुरु की ओर से तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लेते हुए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कराई। हालांकि दूसरे गेंदबाज इस दौरान जमकर केन रिचर्डसन औऱ इकबाल अब्दुल्ला सबसे महंगे गेंदबाजी साबित हुए। दोनों ने 13 और 10 की इकॉनमी से रन खर्च किए।