
Courtesy: BCCI
आज से ठीक 9 बरस पहले आज ही के दिन 19 मार्च, 2016 को विराट कोहली ने एक मुश्किल रन चेज़ में नाबाद अर्धशतक बनाया। उनकी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन में टी-20ई वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर जीत दर्ज की। बारिश से बाधित 18 ओवर के मुकाबले में 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारतीय बल्लेबाजी सुपरस्टार ने बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 * रन बनाकर भारत को 13 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।
विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने जीता मैच
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20ई वर्ल्ड कप मैच में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शरजील खान (24 में 17 रन) और अहमद शहजाद (28 में से 25) की पाकिस्तानी सलामी जोड़ी को शांत रखा। हालांकि पाकिस्तान को पहला विकेट 7.4 ओवर में 38 रनों के स्कोर पर लगा। उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शाहीद अफरीदी भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने से पहले 14 गेंदों में केवल आठ रन ही बना सका। उनके बाद शोएब मलिक ने 16 गेंदोंं में 26 रनों का योगादन और उमर अकमल ने 16 गेंदों में 22 रनों का योगदान देकर पाकिस्तान टीम को 18 ओवर में 118 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। भारत ने पहले पांच ओवरों में रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना के विकेट खो दिए। ऐसे में पांच ओवर के बाद भारत को स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर महज 23 रन बन सका। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और मोहम्मद सामी ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई।
लेकिन फिर, विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए युवराज सिंह के साथ 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे न केवल भारत को परेशानी से बाहर निकाला, बल्कि रनों का पीछा करते हुए मैच पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा। वहाब रियाज की गेंदबाज पर युवराज सिंह 23 गेंदों में 24 रनों के स्कोर पर चलते बने। उसके बाद एमएस धोनी ने जिम्मेदारी संभाली और कोहली के साथ मिलकर भारत को फिनिशिंग लाइन पर ले जाने के लिए 35 रनों की नाबाद साझेदारी कर जीत दिलाई। विराट कोहली को कठिन परिस्थितियों में उनके असाधारण बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।