हाल ही पाकिस्तान को उसके घर पर हराकर इतिहास रचने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इतिहास में 30 अगस्त के दिन की काफी अहमियत है। आज से 7 बरस पहले इस दिन बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला जीतकर इतिहास रचा था। उस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेशी हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अहम योगदान दिया था।
बांग्लादेश ने दर्ज की थी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत
आज से 7 बरस पहले 27 अगस्त से 30 अगस्त 2017 के बीच मीरपुर में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के 71 रनों की और शाकिब अल हसन की 85 रनों की शानदार पारियों के दम पर 260 रन बोर्ड पर लगाए।
इस मैच में पैट कमिंस ,नाथन लियोन और एश्टन एगर ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम महज 217 रनों पर सिमट गई। मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने क्रमश: 45 और 33 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर रुक नहीं सका।
जवाब में 43 रनों की लीड के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान बांग्लादेश टीम ने 221 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस बार शाकिब का बल्ला नहीं चला, लेकिन तमीम इकबाल ने फिर से 78 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। ऐसे में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के समाने दूसरी पारी में 265 रनों का स्कोर जीत के लिए रखा।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत औसत रही। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 112 रनों की पारी खेली हालांकि उनके अलावा स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ने क्रमश: 37 और 33 रनों का योगदान दिया, लेकिन पूरी टीम 244 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रनों से टेस्ट जीत दर्ज की। दूसरी पारी में भी शाकिब ने 5 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में पूरे मुकाबले में 89 रन और 10 विकेट लेने के लिए शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।