आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में काफी अहमियत रखता हैं। आज से 7 बरस पहले आज ही के दिन यानी 6 सितंबर 2017 को भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इकलौते टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा। इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंकन सरजमी पर मेजबान टीम को क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में 9-0 से वाइट वॉश करके ऐतिहासिक कारनामा किया। भारतीय टीम ने यह कारनामा विराट कोहली की कप्तानी में किया था।
भारत ने श्रीलंका को घर पर 9-0 से हराकर रचा था इतिहास
दरअसल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर जबरदस्त दबदबा बनाते हुए पहले 26 जुलाई से 14 अगस्त तक खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। शिखर धवन को तीन मैचों में 358 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
इसके बाद भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से जीती, जहां जसप्रीत बुमराह ने गेंद से 15 विकेट और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पांच मैचों में 330 रनों के साथ श्रृंखला के सबसे अधिक रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज भी एकतरफा जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को 0-5 से करारी शिकस्त दी।
भारत का श्रीलंका दौरा टी20 सीरीज में एकतरफा जीत के साथ समाप्त
श्रीलंका और भारत को 6 सितंबर, 2017 को कोलंबो में एकमात्र टी20ई में एक-दूसरे का सामना किया। पहले टेस्ट और वनडे मैचों में व्हाइटवॉश के बाद, भारत अब श्रीलंका को अपने घर में पूरी तरह से स्वीप करने के लक्ष्य से मैदान पर उतने वाला था। भारत ने टी20आई में भी अपना दबदबा जारी रखा और एक ऐतिहासिक 9-0 व्हाइटवॉश दर्ज किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, श्रीलंका ने अपने 20 ओवरों में 170/7 का स्कोर बनाया, जिसमें दिलशान मुनवीरा ने 53 (29) के साथ पांच चौके और चार छक्के लगाए। जवाब में, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सात चौकों और अधिकतम की मदद से 82 (54) रनों की कप्तान की पारी खेली।
उनका साथ दूसरे छोर पर खडे़ मनीष पांडे ने 36 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर बखूबी दिया। जिसके चलते भारत ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए मेजबान श्रीलंका के घर पर 9-0 से हराकर इतिहास रच दिया।