आज से 7 बरस पहले आज ही के दिन यानी 22 दिसंबर, 2017 को भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20ई में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और केवल 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा के बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले। इस पारी के साथ रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर की बराबरी की थी।
रोहित शर्मा बने थे सबसे तेज टी-20 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मेजबान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बोर्ड पर लगाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में 43 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 49 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेलकर भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप और तिसारा परेरा के हिस्से 2-2 सफलताएं आई।
इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 35 गेंदों पर शतक जड़ते हुए टी-20आई फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने दो महीने पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर ही शतक जड़ने वाल साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर की बराबरी की। हालांंकि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम महज 17.2 ओवरों में 172 रनों पर ही सिमट गई। मैच में भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने कुल चार विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए।
शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया और मैच के बाद की रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि " मंच तैयार था, बल्लेबाजी के लिए अच्छी परिस्थितियाँ। मैं वही करने की कोशिश कर रहा था जो मैं हमेशा करने की कोशिश करता हूं। गेंद की लाइन के माध्यम से हिट करने का प्रयास करता हूं। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं पिछले कुछ महीनों से काम कर रहा हूं।"
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी।