
आज से ठीक 7 बरस पहले आज ही के दिन यानी 7 अप्रैल 2018 को आईपीएल की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपक किंग्स को ड्वेन ब्रेवो ने सिर्फ 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर सीजन का पहला मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई।
ड्वेन ब्रावो की धमाकेदार पारी के दम पर चेन्नई ने आखिरी गेंद पर जीता मैच
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने ईशान किशन (29 गेंद में 40 रन), सूर्यकुमार यादव (29 गेंद में 43 रन) और क्रुणाल पांड्या (22 गेंद में नाबाद 41 रन) के योगदान की मदद से अपने 20 ओवरों में 165/4 रन बनाए। विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए, सीएसके की शुरुआत खराब रही। चेन्नई ने नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे और 12 ओवरों में 75 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। उसके बाद, ड्वेन ब्रेवो ने पारी की कमान संभाली और दूसरे छोर से विकेट गिरने के साथ सीएसके की उम्मीदों को जिंदा रखा।
सीएसके ने 16.3 ओवर में 118 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए। हालांकि, ब्रेवो अकेले दम पर सीएसके को जीत के लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे। उन्होंने अंतिम ओवर से ठीक पहले तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 68 (30) रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। अब, सीएसके को अंतिम छह गेंदों में सात रनों की जरूरत थी और केदार जाधव, जो चोट के चलते रिटायर्ट हर्ट थे, फिर से बल्लेबाजी करने के लिए वापस आ गए थे क्योंकि सीएसके के पास केवल एक विकेट बचा था।
केदार जाधव पहली तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके और अब सीएसके को सिर्फ तीन गेंदों में सात रन चाहिए थे। उसके बाद, जाधव ने अगली दो गेंदों में छक्का और चौका जड़कर को रोमांचक जीत दिलाई। ऐसे में सीएसके ने अपनी आईपीएल वापसी में सिर्फ एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत हासिल की।