
Credit: X
India's first series in South Africa: आज से ठीक 7 बरस पहले आज ही के दिन यानी 13 फरवरी 2018 को भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त देकर साउथ अफ्रीकी सरजमी पर अपनी पहली सीरीज जीती थी। इस जीत के साथ भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गया था। इस सीरीज में भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 13.63 की औसत से 30 विकेट चटकाए थे।
भारत ने साउथ अफ्रीका में जीती पहली सीरीज
2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 1-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बाद भारत ने वनडे और टी20ई में जीतकर मेजबान साउथ अफ्रीका पर दबदबा बनाया। आज से ठीक 7 बरस पहले आज ही के दिन यानी 13 फरवरी, 2018 को पोर्ट एलिजाबेथ में छह मैचों की सीरीज का पांचवां वनडे मैच खेला गया। जिसे जीतने के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका में अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
विराट कोहली के अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज के पहले तीन वनडे मैच जीतकर सीरीज हारने के भय खत्म किया। हालांकि मेजबान टीम ने चौथे वनडे मैच में पांच विकेट से रोमांचक जीत के साथ वापसी की। ऐसे में भारत को साउथ अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत थी, वहीं आखिरी दो मुकाबले बचे हुए थे। ऐसे में सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 274 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, जो उस सीरीज में खराब फॉर्म गुजर रहे थे, आखिरकार पांचवें वनडे में अपनी लय हासिल कर ली और 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 115 (126) रन बनाए। इसके अलावा, कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने भी महत्वपूर्ण 30 रनों का योगदान दिया जिससे भारत ने 270 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोते रही। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला 71 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। ऐसे में पूरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 42.2 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। जिसके चलते मेजबान टीम को 73 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 5-1 की बढ़त बना ली है।